Vivek Oberoi ने Mamata Banerjee को कहा तानाशाह,बोले Saddam Hussein जैसा व्यवहार क्यों|वनइंडिया हिंदी

2019-05-15 1

Vivek Oberoi called Mamata Banerjee as dictator. Actor Vivek Oberoi, who is gearing up for biopic on Narendra Modi 'PM Narendra Modi', in a tweet allegedly slammed Mamata Banerjee and compared her to Saddam Hussain.

विवेक ओबेरॉय ने ममता बनर्जी को कहा तानाशाह,बोले सद्दाम हुसैन जैसा व्यवहार क्यों ? कोलकाता में अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा के बीच ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने पर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कोलकाता में वामदल के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक सड़क पर उतर आए हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आगजनी और बवाल के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर भाजपा नेताओं ने प्रदर्शन किया। पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इस बीच एक्टर विवेक ओबेरॉय ने ममता बनर्जी को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

#VivekOberoi #MamataBanerjee #AmitShah #SaddamHussain